Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

15 दिन से जला ट्रांसफार्मर लगते ही 24 घंटे में धू धू कर जला, ग्रामीणों में आक्रोश

 


मनियर, बलिया । विद्युत सप्लाई दो दिनों से न होने के कारण मनियर बसस्टैन्ड सहित नगर पंचायत का 1/4 हिस्सा सहित ग्रामीण क्षेत्र के कुछ गावो मे इस भीषण गर्मी मे अंधेरा छाया हुआ है । यहां के लोग भीषण गर्मी से बेहाल है।विधुत विभाग के अधिकारी चुपी साधे हुए है ।बता दे कि मनियर बस स्टैंड पर लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगते ही 24 घंटा के अंदर ही धू धू कर जल गया। इन क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बुधवार की रात से ही बंद है। बताते चलें कि इस ट्रांसफार्मर से नगर पंचायत का 1/4  हिस्सा, हरिजन बस्ती ,समत गड़ही तक मनियर बस स्टैंड, मनियर थाना , गंगापुर का आधा हिस्सा विद्युत सप्लाई होती है। यह ट्रांसफार्मर बिगत 15 दिनों से जला हुआ है ग्रामीणो की शिकायत पर ‌उसके जगह पर नगर पंचायत के मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत सप्लाई दी जाती थी  वृहस्पतिवार  को मोबाइल ट्रांसफार्मर का कनेक्शन छुड़ाकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। उक्त ट्रांसफार्मर को बृहस्पतिवार  की पूरी रात हिट किया गया । जिसके कारण इन क्षेत्रो मे विद्युत सप्लाई वाधित रही शुक्रवार के दिन करीब 10:00 बजे दिन मे  बिजली सप्लाई देते ही  ट्रांसफार्मर  धू धू कर जल गया । जिससे एक फिर इन क्षेत्रो के लोग विधुत विभाग की लापरवाही खामीयाजा भगत रहे है ।इस संदर्भ में जे ई मनियर कैलाश राव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नया ट्रांसफार्मर लाने के लिए भेजा गया है ।दूसरा ट्रांसफार्मर लग जाएगा उसके बाद विद्युत सप्लाई बहाल की जाएगी।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments