Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यहाँ जले चार चार ट्रांसफार्मर, अंधेरे में आधा कस्बा

 


रेवती (बलिया ) प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का शासनादेश जारी किया गया है । हाल यह हो गया है कि नगर पंचायत में हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी वार्ड में ट्रांसफार्मर जल जा रहा है । गत सोमवार को थाना के समीप स्थित 400 केवीए का तथा बीज गोदाम के पास का 63 केवीए का ट्रान्सफार्मर जल गया । जिसके चलते बड़ी बाजार , गुदरी बाजार , वार्ड नं एक तथा बनगईया टोला के सैकड़ों परिवार बिजली के रहते हुए भी अंधेरे में रहने के लिए विवश है। इस उमस व गर्मी के मौसम में महिलाओं व बच्चों का रात में घंटा दो घंटा चैन की नींद सोना हराम हो गया है। छत पर बंदरों का समूह कब्जा किये रहता है । भयवश लोग छत पर सोने से कतरा रहे है। 

बीते दो सप्ताह से काली माता स्थित 100 केवीए का तथा सुदर्शन साहनी के मुहल्ले में स्थित ट्रांसफार्मर भी जला हुआ है । स्थिति यह हो गई है कि गर्मी से बेहाल उपभोक्ता दूसरे ट्रांसफार्मर से केबल लगाकर लाईन जोड़ रहे है तो उस वार्ड का ट्रान्सफार्मर भी जल जा रहा है। इसको लेकर उपभोक्ताओं में परस्पर तनाव की स्थिति बन जा रही है । नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय ने संबंधित विभाग से नगर में जले ट्रांसफार्मर को क्रमशः बदले जाने की मांग की है तथा चेतावनी दी है कि जल्द ट्रांसफार्मर नही बदले गये तो विद्युत उपकेन्द्र का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने के लिए वाध्य हो जायेगे ।


पुनीत केशरी

No comments