Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोविड अनुरूप व्यवहार व कोविड टीकाकरण विषय पर चलाया गया जन जागरूकता अभियान

 


गड़वार(बलिया) : क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ,आजमगढ़ द्वारा बलिया में कोविड अनुरूप व्यवहार और कोविड टीकाकरण विषय पर सघन जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके क्रम में स्थानीय कस्बा स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर में 'कोविड अनुरूप व्यवहार व कोविड टीकाकरण"विषय पर दो दिवसीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने उपस्थित लोगों से कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि कोरोना से बचाव हेतु बताए जा रहे नियमों का अभी भी कड़ाई से पालन करें।कोरोना के परिपेक्ष्य में कोई भी भ्रांति न पालें।सभी लोग अभी भी दो गज की दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करते रहें।साथ ही कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।अंधविश्वास व भ्रांतियां आवश्यक सूचनाओं के अभाव में ही फैलती हैं।सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं।तभी हम संभावित तीसरी लहर से बच पाएंगे।कार्यक्रम के पूर्व सूचना व प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत जय प्रकाश एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजक लोकगीतों के माध्यम से लोगों को विषयगत महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।इस मौके पर विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें कोविड से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए और सही उत्तर देने वाले विजेता 20प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुधा देवी,रवि गुप्ता,अंजनी गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments