पेड़ से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत
बेल्थरारोड, बलिया। नगरा गड़वार मार्ग पर गोठाई चट्टी के समीप सोमवार को अपराह्न तेज रफ्तार बाइक सवार युवक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा कर घायल हो गया। ग्रामीण उसे बछईपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
भीमपुरा थाना क्षेत्र का असढिया निवासी 26 वर्षीय अरविंद कुमार बाइक से बलिया गया था और अपराह्न वापस लौट रहा था। अभी वह नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई चट्टी के समीप ही पहुंचा था कि उसकी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीण घायलावस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट:-संतोष द्विवेदी
No comments