Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न

 


मनियर, बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन गंगापुर स्थित किसान खाद बीज भण्डार के पास  किया गया। गुरु दक्षिणा पर चर्चा करते हुए बौद्धिक प्रकोष्ठ के राघवजी ने कहा कि पांच बालकों को लेकर डॉ केशव बलिराम हेडगवार ने 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गठन नागपुर में किया था । उनके द्वारा लगाया गया बीज आज वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है।पुरे विश्व मे विख्यात है । गुरु दक्षिणा में मिले धन का चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस धन का उपयोग आदिवासी क्षेत्रों में गरीब बच्चों की शिक्षा, दवा इलाज, भोजन आदि की व्यवस्था में लगाया जाता है ।स्वस्थ रहने के लिए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व 4 किलोमीटर चलना चाहिए एवं योग व्यायाम करना चाहिए ।डॉक्टर भी आज योग एवं व्यायाम की सलाह देते हैं ।उन्होंने कहा कि 24 घंटे में एक घंटा समाज सेवा के लिए समय निकालना चाहिए एवं संघ की शाखाओं में जाना चाहिए ।कार्यक्रम का संचालन रविनेश सिंह ने किया।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments