Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनसीसी छात्र कैडेटों ने मेजर के नेतृत्व में रूद्राक्ष सहित अन्य वृक्षों का किया पौधारोपण

 


रेवती (बलिया ) 93 यू पी एन सी सी बटालियन,बलिया इकाई की  शाखा पी डी इण्टर कालेज गायघाट के छात्र सैनिकों ने मेजर धनन्जय सिंह के नेतृत्व में कालेज परिसर में समस्त जीव जगत के कल्याण का संकल्प दोहराते हुए विभिन्न प्रकार के पौधो का रोपण किया । 

पौधों के रोपण के क्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र -भगवान शंकर का अति प्रिय छायादार और वातावरण को विशुद्ध करने वाला वृक्ष रुद्राक्ष का रहा । अपने संबोधन में मेजर ने कहा की  बंजर धरती करे पुकार,वृक्ष लगा कर करे श्रृंगार । वस्तुतः वृक्ष लगा कर मानव जाति धरती का श्रृंगार कम ,अपना ही श्रृंगार अधिक करता है और प्राकृतिक संतुलन बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर अपने मानव होने की सार्थकता को चरितार्थ करता है।   उसे यह श्रेष्ठ कार्य करना  चाहिए। क्योंकि मानव इस धरती पर ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के डी मिश्र सहित सभी कर्मचारी और कैडेट उपस्थित रहे।


पुनीत केशरी

No comments