Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रस्ट ने जरुरतमंदों में बांटा राशन, थानाध्यक्ष ने नारी शक्ति व घरेलू हिंसा पर महिलाओं को विस्तार से समझाया


हल्दी, बलिया । जनपद में जरूरतमंदों को होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा राशन वितरण किया गया।इस दौरान हल्दी थानाध्यक्ष द्वारा जनचौपाल लगा कर ग्रामीणों व महिलाओं को जागरूकता किया गया।कोरोना महामारी के इस दौर मे ऐसे परिवार जो मजदूर एवं असहाय है, जो रोज कमाकर अपने पेट का पालन करते थे, ऐसे लोगों को होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के सहयोग से लगातार 25-25 kg पैकेट के राशन की व्यवस्था कराई जा रही है जिसमे आटा, चावल, दाल, नमक, चीनी, पोहा, मसाला, बिस्कुट, तथा सैनेट्री नैपकिन्स इत्यादि सम्मिलित है। खाद्य सामग्री मिलने के बाद इनके चेहरे चमक उठे । आज उसी क्रम में हल्दी थाना क्षेत्र के धरमपुरा, और मालिकरपुरा गांव से लगभग 100 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री दिया गया। जिसमें मुख्यतः बुजुर्ग महिला और बेहद जरुरतमंद परिवार सम्मिलित थे। इन परिवारों को हल्दी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह जी द्वारा जन चौपाल लगाकर महिला शशक्तिकरण, घरेलू हिंसा, नशा उन्मूलन, स्कूल चलो अभियान, नारी शक्ति, मातृ शक्ति, कोरोना टीकाकरण आदि विषयों पर चर्चा हुई और महिलाओ को प्रोत्साहित कर उनको उनकी शक्ति का अहसास कराया तथा उनको पुलिस की जब भी उन्हें जरूरत हो पुलिस उनके साथ खड़ी है इसका विश्वास दिलाया गया ।

इसका संचालन होप वेलफेयर ट्रस्ट के जिला प्रभारी सत्यप्रकाश मिश्रा के नेतृव में किया गया, होप वेलफेयर ट्रस्ट के प्रभारी द्वारा महिलाओं का ग्रीन ग्रुप बनाने का पहल भी किया गया जो गांव गांव घूम कर उपरोक्त विषयों पर महिलाओ को जागरूक करने का काम करेंगी ।

इस कार्य मे लल्लन सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, माझिल सिंह, सुशांत सिंह, पीयूष सिंह, विक्की सिंह, विपुल, दीपक, राजदेव, सलतु, बहन जी, ब्यास गिरी, आदि ने सहयोग प्रदान किया।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments