पुलिस ने मास्टर चाभी के साथ बाइक चोर को किया गिरफ्तार
मनियर, बलिया । पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को सघन चेकिगं मे निकले उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह मय हमराहियो के साथ चेकिगं कर रहे थेपुलिस ने बताया कि इसी दौरान मुखवीर से सुचना मिली की एक युवक चोरी की बाईक लेकर भागने के फिराक मे है गौरीशाह पुर मोड पर अभियुक्त संजय कुमार राजभर पुत्र दूधनाथ राजभर निवासी शकलपुरा थाना बांसडीह जिला बलिया को गिरफ्तार किया और थाने लायी ।जमा तलाशी करने पर उक्त अभियुक्त के पास से चोरी की यूपी 60एडी0437 स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल व 6 मास्टर चाबी बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 379/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक बीरबल यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट: राममिलन तिवारी
No comments