Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में बाढ़ से जलमग्न हुई सैकड़ों एकड़ सब्जी की फसल

   



हल्दी,बलिया। गंगा नदी का पानी धीरे-धीरे क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों को घेर लिया है,जिसके चलते ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई है।कई प्राथमिक विद्यालयों में पानी घुस गया तो वहीं सब्जी के साथ ही अन्य फसलों के बर्बाद होने चिन्ता किसानों में बढ़ गई है।

क्षेत्र के ग्राम सभा बघऊंच के पोखरा,बादिलपुर, भरखोखा के बंधूचक,  भरसौंता  के मौजा भरसौंता व हल्दी, हल्दी के बाबुरानी, हंस नगर उदंवतछपरा,राजपुर एकौना, बजरहां, चैनछपरा,रेपुरा के उचकवा ढेरा,हरिहरपुर व सुजानीपुर गांवों के खेतों में गंगा नदी का पानी रेंगना शुरु हो गया।जिसके चलते किसानों के अथक परिश्रम कर खेतों में तैयार विभिन्न सब्जियों  मक्का आदि की खेती बर्बाद होने के कगार पर है।वहीं प्राथमिक विद्यालय भरसौंता, हल्दी न0 1234  बावूबेल,बादिलपुर, चैनछपरा, राजपुर,हरिहरपुर, सुजानीपुर आदि विद्यालयों में आस पास के विद्यालय पानी  आ जानेसे प्रभावित हो गया है।वहीं गंगा नदी के बढते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ में प्रभावित होने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को पत्र लिखकर खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी लालजी वर्मा ने विद्यालयों के अभिलेख व आवश्यक सामाग्री सुरक्षित करने को कहा है।




रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments