Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चला रहा दुकानदार गिरफ्तार, 20हजार की दवाएं जब्त



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया । जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन महेंद्र श्रीवास्तव एवं औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप ने छापामारकर कर बिना लाइसेंस के चल रही एक मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया साथ ही दुकानदार को पुलिस के हवाले कर दिया।

समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर किसी ने बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर चट्टी बगैर लाइसेंस के चल रही एक दवा की दुकान की शिकायत की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश अभिहित अधिकारी खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन महेंद्र श्रीवास्तव को दिया। जिसपर वे औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय एवं सहायक दयाशंकर के साथ संबंधित दुकान पर पहुंच गए। दुकानदार से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिखाने को कहा जिसपर दुकानदार नही दिखा सका। इसके बाद मेडिकल स्टोर से दवाओं के दो नमूने लिये गये साथ ही लगभग बीस हजार के दवाओं को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर संचालक गजेंद्र बहादुर पुत्र गणेश पकड़कर हल्दी पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया।




No comments