Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेत पर काम कर रहा किसान अचानक अचेत, मौत

 


बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्दी ग्राम पंचायत के पुरवा भदवरिया टोला में मंगलवार की सुबह खेत पर काम कर रहा किसान अचानक अचेत हो गया। जब इसकी सूचना इलाकाई लोगों ने परिजनों को दी तो घरवाले किसान को लेकर जिला अस्पाल पहुचें, जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया, जहां रात में उपचार के दौरान किसान की मौके पर ही मौत हो गई।



 बुधवार को मृतक का प्रबोधपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पकड़ीधाम काली मं‌दिर के पुजारी रामबदन भगत के अलावा जितेंद्र राम, अजय राम, सतेंद्र राम, पारस राम, कन्हैया राम, सुरेंद्र राम, बलराम राम, दद्दन राम, वीरेंद्र राम, अंबिका राम आदि  उपस्थित रहे। भदवरिया टोला निवासी बैजनाथ राम (60) मंगलवार सुबह करीब सात बजे खेत पर गए थे। इसी दौरान वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। सूचना मिलने पर परिजन किसान को अचेतावस्था में लेकर जिला चिकित्सालय गए, जहां डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घरवाले पहले मऊ और फिर वहां से वाराणसी लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के एक लड़की और तीन पुत्र है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments