Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्यमन्त्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, लोगों ने कराई सेहत की जांच

 


रतसर (बलिया ) कोरोना संक्रमण कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की शुरुआत की है। कोरोना संक्रमण के चलते आठ महीने से बन्द चल रहा था। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में संक्रामक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया गया। बताते चले कि सीएचसी,पीएचसी केन्द्रों में प्रत्येक रविवार को लगने वाला मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला कोरोना संक्रमण के चलते फरवरी महीने में बन्द कर दिया गया था इससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। शासन के मंशानुसार स्थानीय सीएचसी सहित अति. प्रा० स्वा० केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि प्रचार -प्रसार के कारण आज स्वास्थ्य आरोग्य मेलें में भारी संख्या में मरीजों की भीड़ जुटी रही। दो दर्जन से अधिक लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। जन आरोग्य मेले में होम्योपैथिक स्टाल,कोविड जांच,टीबी, कुष्ठ, परिवार नियोजन, गर्भवती माताओं की जांच एवं बाल स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं एवं परामर्श दिए गए। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोग मेले में उपस्थित होकर स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी ली एवं चेकअप कराने के बाद दवाई दी गई। मेले में कोविड - 19 प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया। जिन जांचों को सीएचसी स्तर पर करना संभव नही था उन्हें उच्च स्तरीय सरकारी चिकित्सा इकाइयों में रेफर किया गया। इस मौके पर डा० अमित वर्मा, डा० अब्दुल कादिर, डा० चन्द्रिका धर, फार्मासिस्ट अरुण कुमार शर्मा, अनिल कुमार, युसूफ अंसारी, आशा देवी, अशफाक अख्तर,लल्लन राम आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments