Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के सेवानिवृत्त शिक्षक का बेटा बना आईएएस

 




बलिया। पॉवर ग्रिड गुड़गांव में सीनियर मैनेजर के पद पर चार वर्षों से सेवा दे रहे और बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गाँव निवासी अतुल कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 414वीं रैंक प्राप्त कर बलिया का नाम रोशन किया है। अतुल की सफलता से चहुंओर खुशी की लहर है। 

 सेवा निवृत्त शिक्षक कुबेर नाथ वर्मा के पुत्र अतुल बचपन से ही मेधावी छात्र है। गांव में आदर्श शिशु मंदिर से पांचवीं तक की शिक्षा लेने के बाद अतुल ने कक्षा 6 से 10वीं तक की पढ़ाई नागा जी सरस्वती शिशु मंदिर माल्देपुर बलिया से पूरी की। रानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज लखनऊ से इंटरमीडिएट उतीर्ण कर अतुल ने राजस्थान में NIC से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। पॉवर ग्रिड गुड़गांव में सीनियर मैनेजर के पद पर चार वर्षों से सेवा दे रहे अतुल अपनी तैयारी में जुटे रहे। चार बहनों से छोटे अतुल की उड़ान से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि जिले में खुशी की लहर है। अतुल पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा का भतीजा है। 

रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments