Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के 151 शिक्षकों की सेलरी पर बीएसए ने लगाया ब्रेक





 बलिया। 22 अगस्त से 22 सितंबर तक चले मासिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 151 शिक्षकों का बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से वेतन रोक कर दिया है। साथ ही एक सप्ताह‌ के अंदर संबधित खंड शिक्षा अधिकारी को साक्ष्यों के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। अन्यथा की स्थिति में नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन का भुगतान किया जाएगा।


कार्रवाई की जद में 15 प्रधानाध्यापक, 60 सहायक अध्यापक, 32 शिक्षामित्र और 38 अनुदेशक आए हैं। बीएसए शिवनरायन सिंह ने बताया कि प्रेरणा निरीक्षण एप के माध्यम से जनपदीय टास्क फोर्स एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की ओर से 22 अगस्त से 22 सितंबर तक निरीक्षण किया गया। इसमें बिना किसी अनुमति के अनुपस्थित पाए गए उक्त अध्यापकों-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षामित्र, अनुदेशक के अनुपस्थिति तिथि का वेतन कटौती की गई है।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments