Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों बलिया पुलिस में तैनात आरक्षी सेवा से हुआ बर्खास्त

 




बलिया। यूपी के बलिया जिले की पुलिस में कार्यरत एक सिपाही को सोशल मीडिया पोस्ट करना शुक्रवार को भारी पड़ गया। उसे सोशल मीडिया पर आधारहीन सामग्री वाली पोस्ट करने और पुलिसकर्मियों के बीच असंतोष की भावना भड़काने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की सैलरी और काम के घंटों समेत अन्य मामलों को लेकर पोस्ट किया था। उसके इस पोस्ट को अनुशासनहीनता के साथ ही भड़काने वाला माना गया है। 


पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर ने बताया कि बलिया पुलिस में कार्यरत आरक्षी रवि यादव को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को वेतन बढ़ाने, आठ घंटे से अधिक ड्यूटी न करने, विभागीय उच्च अधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने, असंतोष की भावना उत्पन्न करने और सोशल मीडिया पर असंगत तथ्यों को पोस्ट कर पुलिसकर्मियों को भड़काने के आरोप में आरक्षी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरक्षी रवि यादव पुलिस लाइन में तैनात था और वह जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कुहिया गांव का रहने वाला है।





रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments