Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोलनाला कुंड में 45 वर्षीय अज्ञात प्रोढ व्यक्ति का मिला शव







रेवती (बलिया) क्षेत्र के कोलनाला रेलवे क्रासिंग से सटे रेल पुल के नीचे कोलकाला कुंड में शुक्रवार की शाम 45 वर्षीय अज्ञात प्रौढ़ व्यक्ति का शव पाया गया। 

शाम को कुछ चरवाहे कुंड के समीप मवेशी चराकर घर लौट रहे थे। अचानक कुंड में किसी व्यक्ति का शव उतराया देख आस पास मौजूद गांव के लोगों को बताया। गांव वालों की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव को बाहर निकलवा। पुलिस द्वारा आस पास के लोगों से शव का शिनाख्त कराया गया किन्तु उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस बलिया भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल पुल के ऊपर एक जोड़ी चप्पल व गमछा पड़ा हुआ पाया गया है। संभवतः रेल पुल पार करते समय  कोलकाला कुंड में गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी होगी। मृतक ब्राऊन कलर का ऊनी स्वेटर व चाकलेटी रंग का लोअर पहना हुआ है।


पुनीत केशरी





No comments