Breaking News

Akhand Bharat

सेवा निवृत होमगार्ड जवान की समारोह कार्यक्रम कर विदाई

 



मनियर बलिया। थाना परिसर मे सेवा निवृत होमगार्ड जवान सुरेश राम विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया । मनियर पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों ने मिलकर सेवानिवृत्त होमगार्ड सुरेश राम को शाल, गमछा ,टॉर्च एवं छाता देकर गरूवार को ससम्मान विदाई किया। इस मौके पर मौजुद प्रभारी निरीक्षक थाना मनियर राजीव सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। इनका भरपूर सहयोग पुलिस विभाग को मिलता रहा  है। ये लोग पुलिस परिवार के अंग  है ।हम लोगों का ऐसा विभाग है कि अपने परिवार के लिए समय कम मिलता है ।हम फैमिली की तरह यूनिट बनाकर जनता की सेवा करते हैं। इस मौके पर उपनिरीक्षक जीपी सिंह ,बीरबल यादव,राजेश कुमार मिश्रा, मुंशी मनीष पटेल, राहुल कुमार ,कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार यादव, होमगार्ड जवान सुरेश कुमार, रमाशंकर यादव ,आशीष यादव ,श्रीनिवास यादव उर्फ मुलायम सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments