Breaking News

Akhand Bharat

संभावित तीसरी लहर से पूर्व कोविड मरिज के ईलाज का सीएचसी रेवती पर हुआ रिहर्सल

 


रेवती (बलिया ) संभावित तीसरी लहर के आने से पूर्व कोविड मरीज के ईलाज को लेकर एडीशनल सीएमओ बलिया डाॅ आनंद कुमार के नेतृत्व में सीएचसी रेवती पर कोविड वार्ड में कोविड मरीज के भर्ती व ईलाज का रिहर्सल किया गया । इस दौरान हुटर बजाते हुए जैसे ही कोविड मरीज को लेकर एम्बुलेंस गाड़ी पहुंची, पहले से मुस्तैद स्वास्थ्य कर्मी स्टेचर पर लादकर मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती किये। घंटो चले रिहर्सल के दौरान प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार, डाॅ राहुल कुमार, डाॅ यशवंत सिंह, फार्मासिस्ट डाॅ एस एन तिवारी, संदीप शर्मा, हीरालाल , एएनएम मंजू सिंह, अर्चना गुप्ता,बृजपालआदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments