Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

16 घंटे मे 26 से मी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

 


रेवती (बलिया ) सरयू नदी के जलस्तर में लगातार  दूसरे दिन भी बढ़ाव जारी रहा । 16 घंटे में नदी 26 से मी बढ़ी है । किन्तु चांदपुर में खतरे के लाल निशान 58 मीटर से 80 से मी नीचे बढाव पर है । 

इधर नदी के जलस्तर में कमी होने पर देवपुर मठिया रेगुलेटर का फाटक खोल दिये जाने से बहुत से गांव देहात की बस्तियों में तथा संपर्क मार्गों पर लगा पानी फ्लड जोन में जाने से घट गया था । नदी के पुनः बढ़ाव के चलते हालांकि रेगुलेटर का फाटक शुक्रवार को बंद कर दिया गया है बावजूद रिसाव के चलते दूसरी बार संपर्क मार्गो पर पानी लगने से लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है । बाढ़ व सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दो तीन दिन में सरयू का जलस्तर सामान्य होते ही पुनः रेगुलेटर का फाटक खोल दिया जायेगा ।


पुनीत केशरी

No comments