Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कार्यकर्ताओं के सम्मान में किये कार्यों को किया याद कहा सड़कों के बदहाली से सरकार को कराऊंगा अवगत


हल्दी, बलिया । क्रांतिकारी धरती द्वाबा में भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद भरत सिंह द्वारा 17 अक्टूबर को जयप्रकाश नगर से निकाली गई जनसम्मान यात्रा बैरिया,दयाछपरा,दुबेछपरा, रामगढ,गायघाट, बाबूबेल आदि स्थानों से होते हुए गुरुवार की शाम हल्दी में समाप्त हुई।जनसम्मान यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा में कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्य अतिथि उ०प्र०सरकार के मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने पूर्व सांसद भरत सिंह को माला पहनाकर कर किया।वहीं जनसम्मान यात्रा में शामिल दर्जनों कार्यकर्ताओं को भरत सिंह द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उ०प्र० के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप ने कहा कि भरत सिंह नाम नहीं ,आयाम है आज मैं जो भी हूँ उसमें भरत सिंह का बहुत बड़ा योगदान है।मुझे छात्र राजनीति से लेकर मंत्री बनने तक उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।इसके लिए मैं इनका सदा ऋणी रहूंगा।जिले में भाजपा की राजनीति को शिखर तक पहुचने में इनका बहुत बड़ा संघर्ष व त्याग रहा है।मेरी कामना है कि इनका सहयोग,स्नेह हमेशा मिलता रहे।अंत मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भरत सिंह ने कि जनसम्मान यात्रा में कार्यकर्ताओं व जनता का आपार सहयोग मिल रहा है। वहीं कार्यकर्ताओ से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुआ हूं। लोगों में आशा है कि समस्याओं का निदान होगा। कार्यकर्ताओं व जनता ने व्याप्त समस्याएं, सड़क, बाढ़ और विस्थापन ,राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा से आ रही परेशानी से मुझे अवगत कराया है,और यात्रा के दौरान सड़क की इस दुर्दशा को खुद देख रहा हूं और मेरा वादा है कि इस अव्यवस्था से मै केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से अवगत कराकर निदान कराने का प्रयास करुंगा। बलिया मेरा घर और घर में समस्या हो यह मुझे कभी भी बर्दाश्त नहीं है। मैंने शुरू से जनता की सेवा की है और हमेशा करता रहूंगा।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित दुबे,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह,मनोज कुशवाहा,अरुण सिंह उर्फ बंटु आदि वक्ताओं ने अपने - अपने विचारो को रखा।इस मौके पर अश्वनी ओझा,संदीप ओझा,डब्ल्य,धनन्जय कुँवर,कामेश्वर तिवारी,पप्पू सिंह,बबलू सिंह,सुभाष चन्द्र,उधारी ठाकुर,रविन्द्र ठाकुर आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश साहू जिला अध्यक्ष भाजपा तथा संचालन अरुण सिंह "गामा"ने किया।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments