Breaking News

Akhand Bharat

कुत्तों का झुंड व भयंकर दुर्गंध से ग्रामीणों को हुई शंका, देखने के बाद चितकार

 


हल्दी, बलिया । बाँसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव निवासी मनजी श्रीवास्तव (28) पुत्र दूधनाथ श्रीवास्तव उर्फ घूरा छह अक्टूबर दिन बुधवार की सुबह अपने घर से निकला था, तब से उसका कुछ पता नहीं चला है। न तो वह लौटा और न ही उसका कुछ सुराग लग रहा है।उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। परिजनों द्वारा सभी जगह खोजबीन कर ली परंतु वृहस्पतिवार शाम तक मनजी की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।



 रविवार की सुबह गांव से सटे बागीचे में कुत्तों का झुंड देखकर कुछ लोग उसके पीछे गए तो देखा कि गड्ढे में लाश हैं। जिसकी शिनाख्त मनजी श्रीवास्तव कि हुई। खबर कि सूचना जैसे मिली पूरे क्षेत्र में आग कि तरह फैल गई।खबर पाकर मौके पर पहुंचे बांसडीह थानाध्यक्ष मंटू राम, पुरास चौकी इंचार्ज जय शंकर राठौर ने लाश को बाहर निकलवाया। कागजी कार्यवाही करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments