Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ हुईं अब तक 9 लाख की वसूली

 




रतसर (बलिया):बिजली विभाग के चल रहे एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि को अधिक से अधिक उपभोक्ताओं की इस योजना का लाभ मिले इसके लिए विभाग की ओर से मंगलवार को उपकेन्द्र पर दो कैश काउंटर बनाया गया था। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर बिजली बकाया जमा करने में मुस्तैद दिखे। अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन बजे तक करीब 8 लाख रुपए की वसूली हो चुकी थी जबकि लोग अब भी लाईन में लगे थे। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकालकर 30 नवम्बर तक विद्युत विभाग द्वारा बकाया जमा कर छूट का लाभ उठाए जाने की अपील उपभोक्ताओं से की गई थी इसका असर भी रहा कि अंतिम दिन काफी संख्या में लोगों ने बिल जमा किया। मौके पर राजेश यादव, जिशान खान, अवधेश,चन्द्र प्रकाश, दद्दन भारद्वाज, सुमित सिंह,मोतीलाल, ब्रजेश, विवेक कुमार, जमील अहमद, राघवेन्द्र कुमार एवं रंजीत चौहान मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments