Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जेल में बंद हो गए गुरुजी और विभाग को पता नहीं, अब कारवाई की तैयारी

 



लखनऊ: एक विवाद में मथुरा जेल में बंद एक शिक्षक के संबंध में स्कूल के शिक्षकों को भी जानकारी नहीं थी। जब बीईओ को स्कूल पहुंचने पर शिक्षक के कई दिन से न आने की जानकारी मिली तो उन्हें पूछताछ की। शिक्षक की बहन के द्वारा शिक्षक के जेल जाने की जानकारी मिलने पर बीईओ ने बीएसए को आख्या भेजी है।

बीते दिनों एका खंड शिक्षाधिकारी रामरूप ने नगला मुरली के स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक अजय सिंह गैरहाजिर मिले। शिक्षक के संबंध में अन्य शिक्षक भी नहीं बता पाए। इस पर बीईओ ने उक्त शिक्षक का फोन मिलवाया तो वह भी बंद था। बीईओ ने शिक्षक के संबंध में जानकारी की तो शिक्षक की बहन ने एक पत्र के माध्यम से बताया कि फरह मथुरा में मुहल्ले के ही एक व्यक्ति ने द्वेषवश शिक्षक को झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दिया है। बीईओ रामरूप का कहना है शिक्षक के संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी को आख्या भेज रहे हैं।



डेस्क

No comments