Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लेमनग्राम, पामारोजा औषधीय प्रजाति के पौधों को क्रय के लिए इन नम्बर पर करें सम्पर्क




बलिया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्रद्धा यादव ने बताया कि बाँसडीह रेंज के अंतर्गत औषधीय पौधशाला पचरूखा देवी (गाय घाट) बैरिया रेंज के अन्तर्गत औषधीय पौधशाला सुरेमनपुर व छाता रेंज के अन्तर्गत बांसडीह रोड रेलवे यार्ड पौधशाला में पन्त नगर के उन्नति स्लिप्स/ बीज से लेमनग्रास, पामारोजा इत्यादि औषधीय प्रजाति के पौधो का उगान प्रर्याप्त मात्रा में किया गया है। उक्त औषधीय प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आपके यहाँ कोई कृषक लेमनग्राम, पामारोजा इत्यादि औषधीय प्रजाति के पौध का क्रय करना चाहता है तो नियमानुसार निर्धारित मूल्य के अनुसार पौध उक्त पौधशालाओ से क्रय कर सकता है। पौध क्रय हेतु कार्यालय प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग,  जीराबस्ती में किसी भी कार्यालय दिवस में उपस्थित होकर जानकारी ले सकता है, अथवा क्षेत्रीय वन अधिकारी छाता मो०- 783943 4327, क्षेत्रीय वन अधिकारी बैरिया मो0-9149381935, क्षेत्रीय वन अधिकारी फेफना मो०-7839434 328 व क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसडीह मो०- 8874728384 से दूरभाष पर सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है।

------------


*रोजगार मेला का आयोजन 26 को*


बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बलिया में 26 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी प्रतिभाग करेगी। आई0टी0आई0 उत्तीर्ण वर्ष-2015 से 2021 तक के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष हो व्यवसाय- फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर,

मशीशिनिष्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सी0ओ0ई०

आटोमोबाइल, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेन्टर जनरल आदि हेतु रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर

सकते है। प्रतिभागियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा। कम्पनी द्वारा

मासिक कुल वेतन रू0 20100 लगभग देय है। यह जानकारी प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने दी है।

-------------


*मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन*


बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान  प्राथमिक विद्यालय यादव बस्ती सिंवान कला एवं विकास खण्ड नवानगर के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस कार्यक्रम में मतदाताओं को 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं एक फोटो के साथ बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी मतदाताओं को स्वछता पूर्वक जिस दिन मतदान होगा उस दिन मतदान करने को कहा। इस कार्यक्रम में बूथ लेबल आॅफिसर आंगनवाडी उर्मिला देवी, प्रधानाध्यपक उमेश कुमार, सहायक अध्यापक श्रीमती गायत्री, सहायक अध्यापक हिमांशु शिक्षा मित्र, श्रीमती चन्द्रावती और अन्य लोग मे सीमा, ममता वर्मा, बिन्दा बिगनी, अंजली यादव, सीबी यादव, मीना देवी, रजावत शालनी, लीलावती देवी, संध्या ज्ञानप्रकाश, राजू यादव, निराला यादव, सीताराम यादव एवं छोटेलाल यादव उपस्थित रहे।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments