Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ऊपर तिलक का सामान नीचे पांच लाख की विदेशी शराब

 


#पुलिस ने रोका तो भागने लगा चालक, दौड़ा कर पकड़ा गया, दो साथी फरार 

मनियर,बलिया। बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करों की चांदी हो गई है। बिहार और यूपी सरकार के लाख प्रयास के बावजूद ये तस्कर अलग-अलग तरकीबें अपना कर शराब को ठिकाने तक पहुंचा ही दे रहे हैं। उनकी ऐसी ही एक तरकीब का खुलासा मनियर थाने की पुलिस ने किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई गई है। इसमें हरियाणा से लाद कर लाए जा रहे तिलक के सामान के बीच भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद हुई। यह शराब की पेटियां तिलक के सम्मान में शामिल दीवान पलगं में रखी हुई थीं। मौके से 55 पेटी शराब बरामद हुई। एक तस्कर पकड़ा गया है। जबकि दो भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित धारा मे मुकदमा पंजीकृत कर बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।




पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मनियर थानाध्यक्ष मदन पटेल की अगुवाई में मुखबिर की सुचना पर बुधवार को सायं क्षेत्र के रानीपुर पेट्रोल पंप के पास चेकिगं अभियान चल रहा था।पुलिस के अनुसार एक मैजिक पर तिल्कोत्शव के समान की आड़ मे मैजिक पर लादकर करीब पांच लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बिहार पहुंचाने के प्रयास की सूचना मुखबिर से मिली थी। पुलिस नाकाबंदी कर तलाश में जुट गई। बुधवार की शाम पिकप को पुलिस ने रोका तो आरोपी चालक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो हरियाणा निर्मित 55 पेटी में 47 पेटी मैगडावल व 8 पेटी इंपिरीयल  750 एमएल की कुल 660 बोतल अंग्रेजी शराब व 10 लीटर हाई स्ट्रीट अपमिश्रित शराब मिली।  पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अच्छेलाल वर्मा पुत्र स्व्र० कैलाश वर्मा थाना  मनियर कस्बा के वार्ड नंबर एक जिला बलिया हाल मुकाम लुधियाना पंजाब को सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चलान कर दिया। फरार आरोपी सोनू वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी करची पुरवा थाना फेफना जिला बलिया व पंकज पुत्र अज्ञात  निवासी एकमा थाना एकमा  जनपद छपरा विहार की तलाश मे जुटी हुई है। गिरफतार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मदन पटेल, कान्स्टेबल प्रीतम यादव, आदित्य पाण्डेय, आशीष यादव, अजय यादव आदि रहे।


रिपोर्ट:-राम मिलन तिवारी

No comments