Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

01 जनवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त होगी जारी




बलिया। कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह ने बताया है कि 01 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त एवं एफपीओ को इक्विटी ग्रांट का भुगतान बटन दबाकर किया जाएगा। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने संबोधन से पूर्व कुछ एफपीओ से वार्ता भी की जाएगी। इसका संजीव प्रसारण डी0डी0 किसान/डी0डी0 नेशनल पर किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण pmindia webcast.nic.in पर भी उपलब्ध होगा। 

-----------


*मत्स्य पालक बंधुओं 13 जनवरी तक करे ऑनलाइन आवेदन*


बलिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण संजय कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जनपद के लिए विभिन्न मात्स्यकी परियोजनाओं के अंतर्गत  विभागीय ऑनलाइन पोर्टल www.fymis.upsdc.gov.in पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता है। उक्त पोर्टल 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक खोल दिया गया है। इच्छुक मत्स्य पालक बंधु योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए मोहल्ला बनकटा स्थित कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments