Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सेवा ही मानवता का परिचायक - कुलपति

 




सिकन्दरपुर, बलियाःश्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बापू बाजार का उद्धाटन जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय संदवापुर में किया। महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ कुलपति ने किया। इसके उपरांत छत्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में  प्रो. कल्पलता पांडेय ने कहा कि सामुदायिक सेवा मानव सेवा के सर्वोत्तम रूपों में एक है। सभी को समाज के हाशिये पर स्थित लोगों की सेवा एवं सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। मानव का यह धर्म है कि वह दूसरों के लिए भी जीये। एन एस एस के बापू बाजार की सराहना करते हुए उन्होंने इसे मानव सेवा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण प्रयास बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ साहेब दुबे, कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व विकास का प्रयास करती है। इकाई के कार्यों एवं सामुदायिक सेवा भाव की सराहना करते हुए उन्होंने इसे आगे भी जारी रखने का आह्वान किया। बापू बाजार के अन्तर्गत कुलपति ने कुल 45 जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल वितरित किया। इसके उपरांत कुलपति ने बापू बाजार का भी भ्रमण किया, जिसमें स्वेटर, टोपी, जैकेट सहित अनेक प्रकार के गर्म कपड़े, जूते- मोजे, पाठ्य सामग्री, शर्ट-पैंट आदि अत्यन्त कम मूल्य पर बेचे गए। कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने विद्यालय परिसर में आम के दो पौधे भी लगाए औऱ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास करने की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता बताई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने अतिथियों, गांववासियों तथा स्वयंसेवियों का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ शम्भूनाथ यादव, डॉ रघुनाथ सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, भगवान सिंह, संजीत यादव, अंजय कुमार भारती, विक्की शर्मा, आनंद गुप्ता, सोनू कुमार, आनंद शर्मा, अंजलि वर्मा सहित बड़ी संख्या में गाँववासी, स्वयंसेवक एवं छात्र उपस्थित थे।


रिपोर्ट - धीरज सिंह

No comments