Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मतदाता जागरूकता अभियान


 


बलिया।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन प्राथमिक विद्यालय महलीपुर शिक्षा क्षेत्र मनियर में किया गया। इस जागरूकता अभियान में स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने प्रधानाचार्य और अध्यापकों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया। बैनर और पोस्टर के माध्यम से बच्चों ने आसपास के इलाकों में रैली निकाली और लोगों को वोट के मूल्य के बारे में बताया। मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य यह बताना है कि जिनकी भी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है वह सभी लोग मतदान करने अवश्य जाएं साथ ही एक वोट के मूल्य को समझें और उसे बेकार न जाने दें तथा किसी के बहकावे में आकर अपने बहुमूल्य मत को बेचे नहीं। साथ ही यह भी बताने का प्रयास किया गया कि आपका मतदान लोकतंत्र की जान है लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए मतदान के दिन अपने सारे काम छोड़कर मतदान करने अवश्य जाएं इससे देश की दशा और दिशा दोनों बदलने में सहायता मिलेगी। मतदान का दिन हम सभी मतदाताओं के लिए चुनावी पर्व का दिन होता है ।इस दिन को सभी लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं और साथ में सभी भाई बहनों को इस पर्व में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करते रहें।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments