Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दो दशक पुराना विवाद सुलझा


 



रतसर (बलिया):सुखपुरा थाना क्षेत्र के कचबचिया ( ब्रह्मनी ) गांव में विगत दो दशक से किए गए अवैध कब्जे को स्थानीय प्रशासन ने सख्ती के साथ हटा दिया। इस दौरान एसडीएम सदर जुनैद अहमद के नेतृत्व में पांच थानों की भारी भरकम पुलिस बल तैनात किया गया था। यह कार्यवायी उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई। बताते चले कि कचबचिया निवासी कुंज विहारी शुक्ला पुत्र रामानन्द शुक्ला की पैतृक जमीन पर अवैध रूप से गांव के ही टेंगरी राजभर पुत्र परशुराम राजभर, राजीव राजभर एवं गोरख राजभर पुत्र शिवपूजन राजभर , मनोज पुत्र जवाहिर, बेचन पुत्र खिलावन, सुकई धोबी आदि ने जबरदस्ती कब्जा कर रिहायसी झोपड़ी आदि बना लिया था। अपनी पैतृक जमीन को खाली कराने के लिए वादी ने न्यायालय में याचिक दायर की थी। न्यायालय ने उक्त जमीन को खाली कराने के लिए आदेश भी पारित किया था, वावजूद प्रतिवादी कब्जा नही हटा रहे थे । प्रशासन ने भी कई बार प्रयास किया लेकिन विफल रहे। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को एसडीएम जुनैद अहमद के नेतृत्व में गड़वार, सुखपुरा , फेफना, बांसडीह एवं खेजूरी थाना मय फोर्स मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से कब्जा हटाया एवं राजस्व निरीक्षक अनुग्रह नारायन सिंह को एसडीएम ने आदेश दिया कि ग्राम सभा में अगर कोई जमीन खाली हो तो नियमानुसार इन्हें आवंटित करे । इस मौके पर लेखपाल अजय सिंह, चकबन्दी विभाग से एस.ओ.सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments