Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गणतंत्र दिवस पर बलिया पुलिस चला रही विशेष सतर्कता अभियान


 



 बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय त्रिपाठी ने बताया हैं कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए बलिया पुलिस विशेष सतर्कता अभियान चला रही है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित समस्त होटलों में आने जाने वाले सभी लोगों को तलाशी ली जा रही है जिसमें आप सभी लोग इसमें सहयोग करें। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शांतिपूर्ण संपन्न हो ताकि किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। शांति व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। श्री त्रिपाठी ने जनपद के सभी वर्गों के लोगों से अपील की है कि कि कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें।मास्क लगाएं एवं दो गज दूरी का अवश्य पालन करें। गणतंत्र दिवस से पूर्व राष्ट्रीय ध्वज 1 दिन पहले देख ले की झंडा फहराते समय झंडा उल्टा ना हो, झंडा को सीधा कर लिया जाए यह बहुत बड़ी शिकायत मानी जाएगी। जनपद में धारा 144 लगा है इसका कड़ाई से पालन कराने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।


रिपोर्ट -  त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments