Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षक एवं गरीबों के मसीहा स्वर्गीय- उपेंद्र यादव




मनियर (बलिया) शिक्षक एवं गरीबो के मशिहा   स्वर्गीय उपेंद्र यादव की 10 वीं पुण्यतिथि उनके आवास पनीचा में रविवार के दिन मनायी  गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि गण पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी एवं सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव थे। मुख्य अतिथि मौके पर तो पहुंचे लेकिन कोविड-19 के कारण वह मंच साझा नहीं किए और उनके चित्र पर माल्यार्पण करके लोगों से मिलकर चले गए। समय की व्यस्तता के कारण विशिष्ट अतिथि गण भी नहीं आए वे अपना संदेश किसी के माध्यम से भिजवाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष के सुपुत्र रंजीत चौधरी ने स्वर्गीय उपेंद्र यादव को कुशल समाजसेवी ,राजनेता एवं शिक्षक के रूप में उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि उपेंद्र यादव में लोगों को प्रभावित करने की अद्भुत क्षमता थी जो उनसे एक बार मिल जाता था वह उनका कायल हो जाता था ।श्रद्धांजलि सभा को पूर्व चेयरमैन नगरपालिका लक्ष्मण गुप्ता, एडवोकेट राजेंद्र यादव ,कमलेश यादव, शिक्षक नेता अमरनाथ तिवारी, बृजेश पांडेय, रामबचन यादव, शिवजी यादव बागी, राम रतन चौधरी, अधिवक्ता विजय यादव,  रामविलास यादव, धनराज सिंह, राजू उपाध्याय सहित आदि लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं कुछ लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। अध्यक्षता शोकहरण पांडेय एवं संचालन  राज विजय यादव ने किया।


रिपोर्ट  -राममिलन तिवारी

No comments