Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक




बलिया।जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने  वर्ष 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा में होने वाली तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करना था।बैठक में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि इस बार की परीक्षा में कुल 140925 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।जिसमें से हाईस्कूल के कुल 75654 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट के कुल 60807 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। हाईस्कूल में प्रतिभाग करने वाले बालक परीक्षार्थियों की संख्या 45766 तथा बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 29888 है।इसी प्रकार इंटरमीडिएट में बालक परीक्षार्थी 35624 तथा बालिका परीक्षार्थी 25183 है।बोर्ड परीक्षा 2022 में ऑनलाइन प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जनपद में राजकीय स्तर के दो,अशासकीय सहायता प्राप्त 72 तथा वित्तविहीन 137 विद्यालय है।जिनका कुल योग 211 है।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों के प्रति परीक्षार्थियों के आवंटन दूर करने के संबंध में 142, परीक्षा केंद्र बनाने के संबंध में 83, धारण क्षमता से अधिक आवंटन होने के संबंध में आठ तथा परीक्षा केंद्र निरस्त करने के संबंध में 7 आपत्तियां प्राप्त हुई।जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि उन विद्यालयों को मान्यता न दी जाए जहां पर फर्नीचर, शौचालय और लाइट की व्यस्था न हो। जो मानक को पूरा करते हैं ऐसे विद्यालयों को ही मान्यता दी जाए।

इस बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त सभी एसडीएम तथा सीआरओ विवेक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments