Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तौल को लेकर एक सप्ताह से चल रहा किसानों का टकराव डिप्टी आर एम ओ से वार्ता के बाद हुआ खत्म


 

रेवती (बलिया ):स्थानीय धान क्रय केंद्र व किसानो के बीच बीते एक पखवारे से चल रहे टकराव को खत्म करने के लिए बुधवार की सायं डिप्टी आरएमओ अविनाश सगरवाल व किसानो ने एमआई कार्यालय में बैठक कर धान क्रय हेतु रणनीति बनाया।

इस रणनीति के तहत तय हुआ कि सोमवार,मंगलवार और बुधवार को 35 से 60 कुं. एवं गुरुवार को 60 कुं. से अधिक के किसान तथा शुक्रवार व शनिवार को 35 कुं. के नीचे के किसानो के धान का तौल होगा। किसानो के तरफ से बबलू पाण्डेय ने 123 किसानो की एक सूची सौपी।जिसमें 35 कुं. के 70 किसान,35 से 60 कुं. का 41 किसान तथा 60 कुं. से अधिक धान के 12 किसान शामिल है। इन किसानो के तौल के बाद पुनः सूची तैयार कर क्रमवार किसानो को सूचित कर तौल किया जाएगा।

वार्ता के दौरान केंद्र प्रभारी राजीव चौरसिया के अलावे दीपक तिवारी,बैजनाथ पाण्डेय, शशिभूषण श्रीवास्तव आदि किसान मौजूद रहे।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments