Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस


 


दुबहड़। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती रविवार को नगवा अखार स्थित मंगल पांडेय विचार मंच के कैंप कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर उन सभी अमर शहीदों को नमन करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक ने कहा कि नेताजी का नारा "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" से प्रभावित होकर पराधीन भारत को स्वतंत्र कराने के लिए देश के हजारों युवाओं ने अपनी आहुति दी। जिसके कारण आज हम सुरक्षित हैं। आज प्रत्येक देशवासियों को अपने शहीदों पर गर्व करते हुए उनके शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। 

इस अवसर पर रमाशंकर तिवारी, बब्बन विद्यार्थी, गोविंद पाठक, अन्नपूर्णानंद तिवारी, रमेश चंद्र गुप्ता, संदीप गुप्ता, त्रयंबक पांडेय, कुलदीप दुबे, डॉक्टर सुरेशचंद प्रसाद, संजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट -नितेश पाठक

No comments