Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजादी के वास्तविक सूत्रधार थे मंगल पांडेय:-विमल पाठक


 


दुबहर । वीरवर अमर शहीद मंगल पांडेय की 192 वी जयंती के मौके पर रविवार के दिन उनके पैतृक गांव नगवा स्थित स्मारक पार्क में एक संगोष्ठी का आयोजन मंगल पांडे विचार मंच एवं शहीद मंगल पांडेय स्मारक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई ।

 इस मौके पर जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि शहीद मंगल पांडे जी बलिया ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की शान है । उनकी स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है । नगवा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने कहा कि मंगल पांडे जी सेना में रहते हुए जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए कई अंग्रेज अफसरों को मौत के घाट उतार दिया, उस वीरता का बखान शब्दों से नहीं किया जा सकता । स्मारक सोसायटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि शासन स्तर पर मंगल पांडे के स्मारक की मरम्मत एवं उसके सुंदरीकरण का प्रस्ताव लखनऊ गया है ,स्वीकृत हो जाने के बाद स्मारक सुंदर और सुसज्जित हो जाएगा । इस मौके पर मंगल पांडे विचार मंच द्वारा पूर्व सैनिक विमल पाठक एवं अरुणेश पाठक तथा साहित्यकार शिवकुमार सिंह कौशिकेय को विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक एवं सचिव अरुण कुमार ने माल्यार्पण करके सम्मानित किया । संगोष्ठी के पूर्व सभी सदस्यों ने मंगल पांडेय जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर मुख्य रूप से  नगवां के प्रधान प्रतिनिधि भुवनेस्वर पासवान विमल पाठक शिवकुमार सिंह कौशिकेय ओमप्रकाश तिवारी गणेशजी सिंह प्रियम्बद दुबे अरुणेश  पाठक रणजीत सिंह बब्बन विद्यार्थी रमेशचन्द्र गुप्ता पन्नालाल गुप्ता , रविंद्र नाथ पाल उमाशंकर पाठक  नागेंद्र तिवारी हरीशंकर पाठक विजय शंकर पाठक लालू पाठक कमलेश कुमार पांडे डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद आदि रहे । अध्यक्षता कृष्णकांत पाठक एवम संचालन अरुण कुमार ने किया ।

रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments