Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एमएलसी चुनाव 7 मार्च को, 12 को मतगणना- जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम ने जारी किया कार्यक्रम


 


बलिया: जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने विधान परिषद चुनाव के लिए बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

निर्वाचन की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी। उसके बाद 17 फरवरी तक नामांकन होगा। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को तथा नाम वापसी 21 फरवरी तक हो सकेगी। 7 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा तथा 12 मार्च को मतगणना होगी। हर हाल में 15 मार्च तक निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाएगा। बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके अलावा सार्वजनिक तथा निजी संपत्तियों के विरूपण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश लागू होंगे। बता दें कि बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 7 मार्च को खत्म हो जाएगा।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments