Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टैलेन्ट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत


 

रेवती (बलिया): नगर के बड़ी बाजार काली माता रोड स्थित नव जीवन पब्लिक स्कूल में तीन ग्रुपों में आयोजित  टैलेन्ट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को विभिन्न पुरस्कारों से अलग अलग पुरस्कृत व सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि स्थानीय थाना के एस एच ओ रामायण सिंह ने तीनों ग्रुपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पकहां- चौबेपुर के अवनिश कुमार को साईकिल व मेडल से पुरस्कृत व सम्मानित किया । अपने संबोधन में कहा कि जो श्रेष्ठ प्रदर्शन किये है उन्हें आगे अपनी प्रतिभा का और श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए । जो थोड़ा कम प्रदर्शन किये है उन्हें अगली बार बेहतर तैयारी करना चाहिए । उन्होंने प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रतिष्ठापित करने के लिए विद्यालय परिवार व आयोजन समिति को बधाई दी । इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । प्रतियोगिता में द्वितीय तथा तृतीय  प्रदर्शन करने वाले सुनील शाह व सीफा समीम रेवती को बड़ी व छोटी पैन्डुलम घड़ी से क्रमशः विशिष्ट अतिथि डाॅ एस बी यादव, केसरवानी वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष सुनील केशरी तथा शेष प्रतिभागियों को अनिल कुमार केशरी , पप्पू केशरी , सोनू पांडेय, पंकज केशरी, मनोज पाल , श्यामदेव यादव आदि द्वारा विभिन्न पुरस्कारों व मेडल से पुरस्कृत किया गया । प्रबंधक संतोष केशरी ने बताया कि बीते 27 फरवरी को प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। चुनाव आचार संहिता व होली पर्व के मद्देनजर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्र ने किया । अंत में आयोजक/ प्रधानाचार्य  शोहराब ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ समस्त आगंतुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments