Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जीयर स्वामी जी के चातुर्मास व्रत के लिए बैठक संपन्न




दुबहड़ नगवा - जनाड़ी गांव के बीच (जनेश्वर मिश्र सेतु)राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के निकट त्रिदंडी स्वामी के कृपा पात्र शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी महाराज के होने वाले चातुर्मास यज्ञ का स्थलीय निरीक्षण राज्यसभा सांसद एवं यज्ञ समिति के अध्यक्ष नीरज शेखर ने रविवार की देर शाम क्षेत्रीय लोगों के साथ किया। 

तत्पश्चात नगवा में विमल पाठक के आवास पर हुई बैठक में क्षेत्रीय लोगों के साथ शामिल हुए। उक्त बैठक में चातुर्मास व्रत- यज्ञ को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान गांव की ओर से यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष पं०अश्वनी कुमार उपाध्याय एवं विमल कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया ।इस मौके पर प्रमुख रूप से जवाहरलाल पाठक, सुनील सिंह, कृष्णकुमार पाठक, राधाकृष्ण पाठक, धर्मेंद्र यादव प्रधान, विंध्याचल राय, सत्यनारायण पाठक, मनोज पाठक, विनोद पासवान प्रधान, ओमजी सिंह, विनोद पाठक, प्रमोद पांडे, कमलेश पांडे, बब्बन विद्यार्थी, विजय यादव, त्रिभुवन पाठक, महेश पाठक, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments