Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें, कौन सा मामला क्षेत्रीय विधायिका के पहल से हुआ शांत






मनियर /बलिया ।कस्बा स्थित:नवका ब्रह्म स्थान व बुढ़वा ब्रम्ह स्थान पर नवरात्र मे लगने वाला मेला में शुक्रवार की देर शाम उस समय अफरा तफरी का माहौल बन जब पुलिस प्रशासन ने 144 धारा का हवाला देकर यात्रियों के लिए लगे टेंट व पास पड़ोस में लगने वाली दुकानों को मना करने लगे। अचानक  पुलिस का इस कारवाई से क्षेत्रीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। क्षेत्रीय विधायक के पहल  पर मामला शांत हुआ। बतादे कि शारदीय व वासंतिक नवरात्र में नवका  ब्रम्ह बाबा  के स्थान व बुढ़वा ब्रम्ह स्थान पर प्रत्येक वर्ष दूर दराज से भक्त पहुंच कर दर्शन पूजन करते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष से मेला व पूजा अर्चन करने के लिए शासन स्तर से मनाही थी। लेकिन कोरोना महामारी के खात्मा के बाद इस वर्ष पूजा अर्चन व दुकान लगाने का क्रम शुरू हो गया। लेकिन शुक्रवार की देर शाम क्षेत्राधिकारी बांसडीह  व स्थानीय पुलिस की टीम दोनों पूजा स्थल का मौका मुआयना के बाद जनपद मे  144धारा लागू होने का हवाला देकर यात्रियों के लिए लगने वाले टेंट व पूजा स्थल से बाहर दुकान लगाने के लिए मना करने लगा। जिससे नाराज पुजारी व दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह के पहल पर उच्चाधिकारियों ने बीना भीड़ भाड़ के  केवल  पूजा अर्चना  करने की अनुमति मिली । तब जाकर मामला शांत हुआ।

दुकानदारों का कहना था हम सब गरीब दुकानदार कर्ज लेकर दुकान का समान खरीद कर दुकान लगाने लगे तो पुलिस दुकान लगाने से मना करने लगी। यदि पहले ही सुचना दी गई होती तो गरीब दुकानदार समान की खरीदारी नहीं किए होते। जबकि पुलिस जनपद मे  144 धारा लागू होने का हवाला दिया ।


रिपोर्ट  राम मिलन तिवारी

No comments