Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उचेड़ा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जत्था







 चिलकहर ब्लाक अंतर्गत उंचेडा गांव में  चैत्र नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं से मंदिर भरा है चंण्डी माता के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं इसके पहले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण चंडी माता का श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाते थे इस बार श्रद्धालु चंडी माता का दर्शन करके बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं जय माताजी जय चंडी माता के नारों से मंदिर गूंज रहा है मंदिर में चारों तरफ घंटियों की आवाज टन टन की सुनाई दे रही है मंदिर में हर कीर्तन भी गाया जा रहा है मंदिर के किनारे श्रद्धालु दीपक जला कर के चंडी माता से मन्नत की गुहार लगा रहे हैं , चंडी माता के पुजारी के अनुसार जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगता है चंडी माता उसकी मुरादें पूरी करती हैं।


रिपोर्ट  कृष्ण मोहन पांडेय




No comments