Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

केसरवानी वैश्य समाज के उत्थान के लिए एकजुटता आवश्यक - अशोक केशरी



 

रेवती (बलिया): केसरवानी वैश्य समाज के उत्थान के लिए एकजुटता आवश्यक है। मेरे कार्यकाल में पूरे प्रदेश सजातीय बंधुओं में जागरूकता आई है। उक्त बातें अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अशोक केशरी ने कही। वे रविवार की देर सायं नगर के शिव शांति कुटीर में आयोजित नगर इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा की हम चाहते हैं कि इस बार प्रदेश स्तरीय बैठक बलिया में आयोजित हो। जिसमें नये पदाधिकारियों का चयन किया सके। जनपद की सभी इकाई के अध्यक्ष सहमत तो इसकी घोषणा की जायेगी। आप कहीं और सम्मान के लिए जायेंगे। मैं स्वयं आप सबका सम्मान करने मिर्जापुर से चल कर आया हूं । इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने चितबड़ागांव, बलिया, बैरिया, रानीगंज आदि नगर इकाईयो का दौरा कर सहयोग की अपील की ।  प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता ने कहा कि इसके लिए चंदौली के जिला अध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी , मनोज केशरी, श्रीश केशरी, बिरजू केशरी, सुनील केशरी, राजेश केशरी, राहुल केशरी ने संबोधित किया । अध्यक्षता दीनानाथ व संचालन अनिल कुमार केशरी ने किया।


पुनीत केशरी अशोक केशरी

रेवती (बलिया): केसरवानी वैश्य समाज के उत्थान के लिए एकजुटता आवश्यक है। मेरे कार्यकाल में पूरे प्रदेश सजातीय बंधुओं में जागरूकता आई है। उक्त बातें अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अशोक केशरी ने कही। वे रविवार की देर सायं नगर के शिव शांति कुटीर में आयोजित नगर इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा की हम चाहते हैं कि इस बार प्रदेश स्तरीय बैठक बलिया में आयोजित हो। जिसमें नये पदाधिकारियों का चयन किया सके। जनपद की सभी इकाई के अध्यक्ष सहमत तो इसकी घोषणा की जायेगी। आप कहीं और सम्मान के लिए जायेंगे। मैं स्वयं आप सबका सम्मान करने मिर्जापुर से चल कर आया हूं । इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने चितबड़ागांव, बलिया, बैरिया, रानीगंज आदि नगर इकाईयो का दौरा कर सहयोग की अपील की ।  प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता ने कहा कि इसके लिए चंदौली के जिला अध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी , मनोज केशरी, श्रीश केशरी, बिरजू केशरी, सुनील केशरी, राजेश केशरी, राहुल केशरी ने संबोधित किया । अध्यक्षता दीनानाथ व संचालन अनिल कुमार केशरी ने किया।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments