Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

व्यापारी नेता ने किया प्याऊ का उद्घाटन,बोले गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाएगी प्याऊ




रतसर (बलिया):प्रचंड गर्मी में लोगों के सूखे कंठ की प्यास बुझाने से बड़ा कोई धर्म नही है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। यह कहना था समाज सेवी व व्यापारी नेता प्रदीप कुमार गुप्ता का। बृहस्पतिवार को स्थानीय कस्बा में व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता ने राहगीरों को शुद्ध व शीतल जल पिलाकर को प्याऊ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि यह सेवा इसी प्रकार अनवरत रूप से संचालित रहे इसके लिए एक नागरिक के रूप में हम सभी को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। जल सेवा द्वारा छोटा सा प्रयास है कि कस्बा की सड़कों पर भीषण गर्मी में गुजरने वाले राहगीरों को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध हो सके । बताते चले कि व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता हमेशा सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है चाहें गरीब कन्याओं की शादी हो या गरीब लाचार की बीमारी, अनवरत सहयोग करते रहते है। कोरोना काल जैसे वैश्विक महामारी में जब लोग घर के अन्दर कैद थे उस समय उन्होंने घर-घर जाकर लोगों के यहां राशन से लेकर अन्य जरूरी सामानों के साथ आर्थिक मदद की थी। इस अवसर पर पप्पु यादव, फैजी अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments