Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसडीएम व सीओ ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील


 




रतसर(बलिया):स्थानीय नगर पंचायत पकड़ीतर बाजार स्थित जामा मस्जिद परिसर में मंगलवार देर शाम कानपुर बवाल के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शांति समिति की बैठक एसडीएम जुनैद अहमद एवं क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की गई। कानपुर की घटना से सभी क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। बैठक में एसडीएम जुनैद अहमद ने कहा कि आपस में समंजस्यता व आपसी भाईचारा को बनाये रखे। लोगों से अपील किया कि यदि कहीं पर भी सौहार्द बिगाड़ने व घटना की आशंका लगे तो इसकी जानकारी पुलिस को मुहैया कराए। सीओ प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि आप लोग किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही किसी प्रकार का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे I अगर कोई भी अराजकतत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें तो ऐसे में स्वयं निर्णय न लेकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें। थाना प्रभारी गड़वार श्रीधर पाण्डेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। जहां जाति या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे या दंगा भड़के ऐसी अफवाह फैलाना साइबर क्राइम माना जाता है। सोशल मीडिया में इस तरह की भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी। बैठक में चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह,कां. राकेश कुमार, कां.विशाल गौतम, मुफ्ती सलीमुद्दीन, मौलाना नूरुल होदा, कारी मंसूर अहमद, शाहिद हुसेन,,जाहिद, परवेज आलम, पूर्व प्रधान नईम अख्तर,जूल्फेकार,मेराज, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments