डेढ़ दशक बाद रेवती इन्टर कालेज की लौटी रौनक
रेवती, बलिया : डेढ़ दशक बाद रेवती इण्टर कालेज में आयोग द्वारा प्रशिक्षित शिक्षको की नियुक्ति किए जाने के बाद सुचारु रुप से पठन पाठन शुरु हो चुका है।
1950 में स्थापित इस स्कूल में 20 किमी के परिधि के करीब डेढ़ हजार से भी अधिक विद्यार्थी अध्ययन करते थे। लेकिन 2001 के बाद पुराने शिक्षको के सेवानिवृति होने तथा नई नियुक्ति न होने से 2005 के बाद पढ़ाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी थी।प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 16 शिक्षक मिले है तथा बच्चों की संख्या पहले ही सत्र में 700 से अधिक हो गयी है।छात्रो की संख्या बढ़ने के चलते पहली पाली में कक्षा 6 से 8 तक तथा दूसरी पाली में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई हो रही है।
प्रधानाचार्य अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि इस स्कूल के छात्र कोचिंग सेंटर का सहारा न ले।जरूरत पड़ी तो शिक्षक के सहयोग से अतिरिक्त क्लास चलवाए जाने का प्रयास किया जाएगा ताकि कमजोर छात्रो का भी कोर्स पूरा हो सके। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय में भेजने का अनुरोध किया है
पुनीत केशरी
No comments