Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन









बलिया।महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रागंण में शनिवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

नगर चेयरमैन अजय कुमार व उनकी पत्नी विनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।जिसका उद्देश्य है कि महिलाओं को कर्मकांड,जप ध्यान, संस्कार आदि में निपुण बनाने बनाया जाय।जिसके लिए  अभियान चलाया गया है।


 शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंची प्रशिक्षकों की टीम ने गायत्री शक्तिपीठ पर 16 से 20 जुलाई तक विभिन्न प्रकार के कर्मकांडों का प्रशिक्षण देगी।पांच दिवशीय शिविर के पहले दिन योग व्यायाम, प्राणायाम, कर्मकांड व डफली प्रशिक्षण दिया। महिला सशक्तिकरण वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षकों की टोली पहुंची है। जिसके टोली नायक श्यामा राठौर, मीना गढ़िया, सविता भागभोले व दयानंद शिववंशी ने प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, साधकों को मिलाकर करीब 150 महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने बताया कि इसका आयोजन प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक चलेगा। जिसमें कर्मकांड के अलावा विभिन्न संस्कारों की जानकारी दी जाएगी। गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का जीवन दर्शन संभाषण के साथ ही संक्षिप्त हवन विधि, कर्मकांड अभ्यास, युग संगीत, डफली अभ्यास, युग संस्कार पद्धति, गायत्री साधना जप, ध्यान आदि का प्रशिक्षण शुरू हुआ है।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments