Breaking News

Akhand Bharat

नव सृजित नगर पंचायत रतसर कला में छुटे दो मुहल्लों को शामिल कराने के लिए ईओ को सौंपा पत्रक

 




रतसर (बलिया) नव सृजित नगर पंचायत अन्तर्गत आने वाले मुहल्ले हेतु का डेरा और भैरोबांध को किसी भी वार्ड में सम्मिलित न किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर समाजसेवी एवं नगर पंचायत प्रत्याशी डा०प्रवीण सिंह एवं विपिन तिवारी के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक संजय सिंह को ईओ को संबोधित पत्रक सौंपा और मांग की गई कि जितनी जल्दी हो सके इन दोनों पुरवों को नगर पंचायत में जोड़ा जाए जिससे यहां के भी नागरिक अपने मूल अधिकारों का प्रयोग कर रतसर कला नगर पंचायत को एक आदर्श नगर पंचायत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। पत्रक देने वालों में बीरेन्द्र राना,धर्मेन्द्र राजभर,राजू पासवान, संतोष पासवान, शंभूनाथ चौहान,उमा चौहान,संदीप चौहान के साथ ही आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments