Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली दूर्व्यवस्था के खिलाफ परशुराम स्थान के विनय मंच पर भाकपा माले कार्यक्रताओ ने जन सभा किया


 

मनियर बलिया।नगर पंचायत मनियर व ग्रामीण  इलाकों में बिजली चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं व गरीब लोगों को कथित रूप से बिजली विभाग कर्मचारियों द्वारा बिना नोटिस के बिजली काटने, मनमानी करने, बिना मीटर रीडिंग के अधिक बिजली बिल भेजने व अवैध रूप से पैसा वसूली सहित बिजली विभाग द्वारा  भ्रष्टाचार और दूर्व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को नगर पंचायत मनियर के परशुराम स्थान के विनय मंच पर भाकपा माले द्वारा एक सभा की गई । माले नेताओ मे  एसडीएम बाँसडीह को सम्बोधित  11 सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार अंजू यादव को सौंपा गया। ज्ञापन के  माध्यम से मांग किया गया कि बिजली चेकिंग के दौरान काटे गए तारों को बिना शर्त वापस किया जाय। सभी गरीबों का पुराना बिजली बिल माफ किया जाय।  गरीब परिवार को 200 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त दिया जाय। बढ़े हुए बिजली का रेट कम किया जाय। जर्जर तारों और खंभों को बिना देर किए बदला जाय। नगर पंचायत के अंदर कई बस्तियां है जिनके अंदर बिजली तो जाती है लेकिन वोल्टेज बिल्कुल कम रहने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बिना देर किए इनको दुरुस्त किया जाय। मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली बिल लिया जाय। बड़े-बड़े शहरों में 24 घंटे बिजली अगर मिल सकती है तो यहां भी 24 घंटे बिजली की गारंटी की जाय। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूली पर रोक लगायी जाय। नगर पंचायत मनियर इलाके में वार्ड वाइज हर गांव में कैंप लगाकर मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाय। बिजली उपभोक्ताओं को हर महिने बिजली बिल पहुंचाने की गारंटी किया जाय। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। कार्यक्रम को सेंट्रल कमेटी के सदस्य श्री राम चौधरी, राज्य कमेटी के सदस्य वशिष्ठ राजभर ,लीलावती देवी, लक्ष्मण यादव, राधेश्याम चौहान, नगेंद्र कुमार, सुभाष राजभर, मीटर सिंह, सुधीर तुरहा, जनार्दन सिंह सहित आदि लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता जगदीश खरवार एवं संचालन बसंत कुमार सिंह उर्फ मुनि सिंह ने किया। नायब तहसीलदार बाँसडीह ने कहा कि आप की माँग पत्र  उच्च अधिकारीयो को शौप दिया जायेगा । सभा के दौरान भारी मात्रा मे पुलिस व पीएसी के जवान मौजुद रहे

प्रदीप कुमार तिवारी

No comments