Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

22 सितम्बर को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन


 


बलिया। सुपोषण की परिकल्पना को साकार करने हेतु राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022 अर्न्तगत स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 सितम्बर 2022 को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जायेगा। जिसके दौरान बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य की परीक्षा होगी। परीक्षा में पोषण, साफ सफाई और स्वस्थ के मानक पर बच्चों को परखा जायेगा। सेहत की परीक्षा में मानक के अनुरूप परिणाम प्राप्त करने वाले आंगनबाडी केन्द्र के तीन सेहतमंद बच्चों को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रमाण-पत्र व खिलौने देकर 02 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती के अवसर पर पुरुकृत किया जायेगा।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अभिभावकों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही बच्चों के पोषण स्तर में सुधार व इसके प्रति जागरूकता लाना है। इस प्रतियोगिता के 6 मानक के तहत 50 अंक निर्धारित है। अधिक अंक पाने वाले तीन बच्चों को पुरूस्कृत किया जाएगा।


श्री के० एम० पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलिया द्वारा उक्त आयोजन के संबंध बताया गया कि यह प्रतियोगिता एक गतिविधि है जो जनपद बलिया के आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित होगा आयोजित गतिविधियों को पोषण ट्रैकर पर फीड भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में मासिक वृद्धि निगरानी व डीवर्निंग के 5-5 अंक व व्यक्तिगत स्वच्छता साफ हाथ, नाखून काटना के दस अंक होंगे। पोषण श्रेणी इकाई लम्बाई- उँचाई के सापेक्ष वजन जो लगातार समान्य श्रेणी में आए हो को दस अंक मिलेगें। वहीं छह माह से तीन वर्ष तक अनुपूरक पोषाहार के नियमित सेवन, तीन से पांच वर्ष के बच्चों को प्राप्त होने वाले अनुपुरक पुष्टाहार का नियमित सेवन और केन्द्र पर उपस्थिति के दस अंक तथा आयु आधारित टीकाकरण के दस अंक होगें। इस प्रकार कुल 50 अंकों में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में आगनबाड़ी केन्द्र पर दो अक्टूबर को प्रमाण पत्र या खिलौने देकर उन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत व अन्य कन्वर्जेन्स विभाग की भी सहभागिता होगी।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments