Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आयुष्मान पखवारा के तहत 30 सितम्बर तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड : डा०राकिफ अख्तर

 



रतसर (बलिया) आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मिले,इस उद्देश्य के साथ आयुष्मान भारत पखवारा का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। इसका समापन 30 सितम्बर को होगा। इस संबन्ध में जानकारी देते हुए स्थानीय सीएचसी के अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने बताया कि 23 सितंबर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूरे हो रहे है। योजना की वर्षगांठ मनाने के लिए पखवारा आयोजित किया जा रहा है। पखवारे का उद्देश्य योजना के सभी लाभार्थियों में योजना के प्रति जागरुकता पैदा करना है,जिससे शत-प्रतिशत लोग लाभान्वित हो सके।डा० अख्तर ने अपील की है कि है कि जो भी पात्र लाभार्थी है वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा ले, जिससे कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने में इस योजना का लाभ उठाया जा सके। कार्यक्रम के नोडल बीएलई अशफाक अख्तर ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक व उसके परिवारीजन को प्रति साल पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार किया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से देश भर के सरकारी अस्पतालों के साथ ही सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क उपचार कराया जा सकता है। लाभार्थी अपना आधार कार्ड,राशन कार्ड,श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत पहचान पत्र इत्यादि ले जाकर किसी भी सीएचसी,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,जनसेवा केन्द्र पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments