Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत विभाग के औचक चेकिंग से हड़कंप

 


रेवती - बलिया : एसडीओ विद्युत बांसडीह प्रदीप कुमार मौर्य, अशोक कुमार हल्दी तथा संतोष कुमार चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में एक दर्जन विद्युत  कर्मियों ने उपभोक्ताओं से  बकाया बिल का भुगतान कर विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही से बचने की अपील की  । इस दौरान बकायादारों को नोटिस दिया गया। घर के अंदर लगे मीटर को बाहर भी सेट किया गया।  रेवती बाजार में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजें तक घर तथा  दुकान की सघन जांच की। विद्युत विभाग के औचक चेकिंग अभियान की सूचना लगते ही बाजार में हड़कंप मच गया। अवैध कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं ने फटाफट अपने तार उतार लिया। इस अभियान में जेई रेवती आनंद कुमार बिन्द, विनोद कुमार बैरिया, रामबाबू राय सहित एक दर्जन विद्युत कर्मी शामिल रहे। 

-------

 जिउतिया त्योहार के मद्देनजर बाजार में चहल पहल व भीड़ के के बीच विद्युत विभाग की असमय चेकिंग अभियान से नगर के व्यवसायियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता व महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू ने आरोप लगाया कि  लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से व्यवसाय मंदा चल रहा है। गुरुवार को जिउतिया त्योहार के चलते बाजार में कुछ ग्राहकों का आवागमन शुरू होते ही अभियान से व्यवसाय प्रभावित हो गया। व्यापार मंडल को संज्ञान में लिए बिना विद्युत विभाग इस तरह की असमय कार्यवाही की कड़ी भर्त्सना की है।


पुनीत केशरी

No comments